सचिन पायलट की बढ़ती लोकप्रियता, आज फिर ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड में चल रहा- #जहांपायलटवहांहम: राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच लगातार बढ़ रही सचिन पायलट की लोकप्रियता, पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया में टॉप ट्रेंड में बने हुए हैं सचिन पायलट, वहीं आज रविवार को भी ट्विटर पर एक बार फिर टॉप ट्रेंड में आए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट , रविवार सुबह से टॉप ट्रेंड में चल रहा #जहांपायलटवहांहम, लगभग 18 हजार से ज्यादा लोग कर चुके इस पर ट्वीट, इसके साथ ही देखने को मिली अजब तस्वीर, सचिन पायलट के नाम से एक समर्थक ने खोली चाय की थड़ी, ट्विटर पर लोग कर रहे इसकी फ़ोटो शेयर, आज दिल्ली में सचिन पायलट की हो सकती है प्रियंका गांधी से मुलाकात, सभी की निगाहें टिकी हैं दोनो की मुलाकात पर

img 20210613 wa0202
img 20210613 wa0202
Google search engine

Leave a Reply