हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर बायो से हटाया कांग्रेस पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह, BJP में होंगे शामिल!: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान की मुश्किलें नहीं ले रही थमने का नाम, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर बायो से हटाया कांग्रेस पार्टी का नाम और चिन्ह, हाल ही में हार्दिक पटेल ने अपने वॉट्सऐप और टेलीग्राम बायो से हटा लिया था कांग्रेस का नाम, हार्दिक पटेल की कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी अब आ चुकी है खुलकर सामने, आलाकमान से नाराजगी के बाद पटेल के बीजेपी में शामिल होने के लगाए जा रहे थे कयास, हालांकि कई मौकों पर उन्होंने बीजेपी में जाने की अटकलों पर लगा दिया था विराम, साथ ही इसके कई मौकों पर उन्होंने की थी भाजपा के कार्यो की तारीफ़, मालूम हो कि गुजरात में इस साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव, ऐसे में हर नेता अपना राजनातिक भविष्य रहा है तलाश, हार्दिक पटेल रहे हैं पाटीदार आंदोलन का चेहरा

हार्दिक होंगे बीजेपी में शामिल!
हार्दिक होंगे बीजेपी में शामिल!

Leave a Reply