9 महीने बाद एक बार फिर कर्नाटक में होगा नेतृत्व परिवर्तन! अमित शाह के दौरे से लगने लगे कयास: अगले साल की शुरुआत में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी आई एक्शन में, केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के चाणक्य अमित शाह के कर्नाटक दौरे से लगने लगे कयास, एक बार फिर कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन, फिलहाल सूबे के पूर्व सीएम एवं दिग्गज लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा को हटाकर बीजेपी ने बसवराज बोम्मई को सौंपी थी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी, लेकिन हिजाब विवाद से लेकर कॉन्ट्रैक्टर की आत्महत्या तक के मामले को सही से न संभाल पाने के चलते बोम्मई को हटाने पर चल रहा है विचार, शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि इन विवादों के चलते 2023 में भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर पड़ सकता है असर, वहीं गृहमंत्री अमित शाह के बेंगलुरु दौरे ने इन कयासों को कर दिया है तेज, वहीं भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने बदलाव के दिए थे संकेत

9 महीने बाद एक बार फिर कर्नाटक में होगा नेतृत्व परिवर्तन!
9 महीने बाद एक बार फिर कर्नाटक में होगा नेतृत्व परिवर्तन!

Leave a Reply