हनुमान बेनीवाल ने की विधायक पुखराज गर्ग के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना: भोपालगढ़ विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘पुखराज जी गर्ग के कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने की जानकारी मिली है, ईश्वर से आपके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं’, हाल ही में नागौर एडीजे कोर्ट ने मेड़ता व भोपालगढ़ विधायकों की अग्रिम जमानत अर्जी की है खारिज, दोनों विधायकों के खिलाफ नागौर सीजेएम कोर्ट ने जारी किए थे गिरफ्तारी वारंट, दोनों विधायकों ने नागौर एडीजे कोर्ट संख्या-1 में पेश की थी अग्रिम जमानत अर्जी, सुनवाई के बाद एडीजे प्रशांत शर्मा ने दोनों की अर्जी को कर दिया था खारिज

Img 20200910 Wa0198
Img 20200910 Wa0198
Google search engine

Leave a Reply