तेलंगाना दौरे पर पहुंचे हनुमान बेनीवाल का हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्रवासी राजस्थानियों ने किया भव्य स्वागत: नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल का तेलंगाना दौरा, दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल का हवाई अड्डे पर प्रवासी राजस्थानियों ने किया भव्य स्वागत, हैदराबाद पहुंचते ही एयरपोर्ट पर जमकर लगे हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे, इस दौरान प्रवासी राजस्थानियों ने परंपरागत रूप से सांसद बेनीवाल का साफा पहनाकर व माला पहनाकर किया स्वागत, यही नहीं बेनीवाल समर्थकों ने हवाई अड्डे पर ही सांसद को कंधे पर बैठा लिया और लेकर गए गाड़ी तक, इस दौरान बेनीवाल के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं में मची होड़, सांसद बेनीवाल के साथ RLP प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग का भी किया गया स्वागत, हैदराबाद में लोक देवता तेजाजी पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया बेनीवाल ने, तो वहीं रविवार को विभिन्न समाजों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे सांसद हनुमान बेनीवाल
RELATED ARTICLES