चोरी के आरोप में दोषी करार दिए गए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री फैसला आने से पहले गायब हुए कोर्ट से: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कानपुर की एसीएमएम-III कोर्ट ने गिट्टी चोरी के एक मामले में किया दोषी करार, हालांकि, फैसला आने से पहले ही कोर्ट से गायब हो गए सचान, जबकि आज ही कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था योगी के मंत्री सचान ने, जब सुनवाई तो हुई लेकिन फैसला आने से पहले ही कोर्ट से गायब हो गए मंत्री राकेश सचान, जिसके बाद एकबारगी तो हड़कंप मच गया कोर्ट में, वहीं सचान के वकील भी आदेश की कॉपी छीनकर भाग निकले कोर्ट से, यह मामला तब का है जब रेलवे में ठेकेदारी किया करते थे राकेश सचान, 35 साल पुराने गिट्टी चोरी के इस मामले में राकेश सचान के खिलाफ आइपीसी की धारा 389 और 411 में दर्ज किया गया था मुकदमा, किदवई नगर इलाके के रहने वाले सचान ने सपा से की थी अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत, इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे सचान, करीब 2 सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद 2022 में बीजेपी में शामिल हो गए थे सचान

yaogai kaaibainaeta1
yaogai kaaibainaeta1
Google search engine