भरतपुर राजघराने की कलह फिर हुई सार्वजनिक, अनिरुद्ध ने एक बार फिर पिता विश्वेन्द्र के खिलाफ दिया बयान: बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के वॉयस सैंपल नहीं देने के मामले में आया सियासी मोड़, खुद विश्वेन्द्र सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर अपने ही पिता के बयान के खिलाफ दिया बयान, अनिरुद्ध ने कहा कि यह आवाज गजेन्द्र सिंह शेखावत की नहीं बल्कि है जयपुर खातीपुरा की रॉयल हेरीटेज हवेली के डायरेक्टर प्रदीप सिंह की, अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट के बाद एक बार फिर से भरतपुर राजघराने की आपसी खींचतान हो गई सार्वजनिक, अनिरुद्ध सिंह कई बार ट्विटर पर अपने पिता के खिलाफ ही कर चुके हैं ट्वीट, जिसमें अनिरुद्ध ने कई पारिवारिक मुद्दों को किया था सार्वजनिक, हाल ही में विश्वेन्द्र सिंह एक पीसी के दौरान कहा था कि मानेसर मामले में पुलिस कई बार मंत्री शेखावत के वॉयस सैंपल लेने की कर चुकी है कोशिश, लेकिन वॉयस सैंपल देने को तैयार नहीं हैं शेखावत, जब मैं वॉइस सैंपल देने को हूं तैयार तो वॉयस सैंपल देने से क्यों झिझक रहे हैं शेखावत
RELATED ARTICLES