Beniwal’s big statement in Kisan Mahapanchayat: राजस्थान में चुनावी वर्ष के चलते सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए रैलियों व जनसभाओं का दौर शुरू कर दिया है. बीते दिनों कांग्रेस ने बीकानेर से किसान सम्मेलन की शुरुआत की थी. इसके बाद बीते दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किसान मतदाताओं को लुभाने के लिए बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक विशाल किसान महापंचायत आयोजित की इस किसान महापंचायत को पार्टी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संबोधित कर कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित विशाल किसान महापंचायत को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संबोधित करते हुए अनेकों मुद्दों पर अपनी बात रखी. सांसद बेनीवाल ने जहां कांग्रेस और भाजपा को जमकर कोसा वहीं कांग्रेस राज में पेपर आउट, भ्रष्टाचार से जुड़े कई मुद्दो पर खुलकर अपनी बात रखी.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीते चार वर्षो में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 19422 किसानों की जमीन कुर्क होने का हवाला देते हुए किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांग उठाते हुए कहा की राजस्थान में आरएलपी ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है और सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक प्रदेश के तमाम मुद्दों को प्रभावी रूप से हमने उठाया है. भाजपा साढ़े चार सालों में धरातल से गायब रही और अभी उनके पास नेतृत्व भी किसी का प्रदेश में नही है.
*युवाओं को होना पड़ रहा है निराश*
सांसद बेनीवाल ने कहा की राजस्थान लोक सेवा आयोग सहित राज्य की विभिन्न एजेंसियां भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी रूप से करवाने में नाकाम नजर आ रही है. प्रदेश में हर एक भर्ती का पेपर आउट होने के कारण युवाओं को निराश होना पड़ रहा है.
*ईडी दर्ज करे एफआईआर*
सांसद बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में अवैध लेन देन को लेकर अब ईडी की एंट्री हुई है जो बहुत पहले जो जानी चाहिए थी, लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने चुनावी समय को देखते हुए अब ईडी को भेजा है. ईडी को भर्ती परीक्षाओं में हुए भारी अवैध लेन देन को देखते हुए एफआईआर दर्ज करके राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को गिरफ्तार करना चाहिए. इसके साथ ही नेताओं और अफसरों के नाम ईडी को सार्वजनिक करने की जरूरत है.
*यह कहा संजीवनी घोटाले को लेकर*
सांसद बेनीवाल ने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत संजीवनी मामले को लेकर लगातार एक केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगा रहे है, अगर सरकार के पास इस मामले में कोई भी सबूत है तो बयानबाजी करने के स्थान पर कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा ऐसी बातों को हर रोज व्यक्त करने का क्या ओचित्य है.
*यह कहा भ्रष्टाचार को लेकर*
सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन में बीते 2 सालों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा किए गए मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री गहलोत भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, दूसरी तरफ सरकारी महकमों के अफसरों के खिलाफ 500 से अधिक परिवादो में विभागो के मुखिया एफआईआर करवाने की सहमति नहीं दे रहे है वहीं 500 से ज्यादा मामलों में अभियोजन स्वीकृति नहीं दी जा रही है. सांसद बेनीवाल ने कहा की यदि किसी कार्मिक या अफसर को रंगे हाथों पकड़ा जाता है तो मामले का फैसला आने तक उसे फील्ड पोस्टिंग से वंचित रखना चाहिए, एसीबी में खुद में 80 प्रतिशत भ्रष्टाचार है.
*यह भी कहा सांसद ने*
सांसद बेनीवाल ने कहा की उन्होंने सत्ता का सुख भोगने के स्थान पर जनता की सेवा को चुना और आज उसी का नतीजा है की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ा हर एक व्यक्ति प्रदेश भर में जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहा है. विधानसभा चुनाव 2023 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मजबूती से चुनाव लडेगी.
*इन मुद्दो को लेकर दिया ज्ञापन*
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा स्थानीय उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी, सशक्त लोकायुक्त के गठन, कृषि हेतु मुफ्त बिजली, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने, फसलों के बीमा का समय पर पूरा क्लेम देने, कृषि हेतु मुफ्त बिजली सहित पत्रकारों को भूखंड आवंटित करने, बिदासर रोड़ पर आरओबी बनाने, डूंगरगढ़ विधानसभा में पुरानी विद्युत की पुरानी लाइनों को बदलने, लोड के अनुसार नए जीएसएस स्वीकृत करने, नए नलकूपों की मंजूरी, डूंगरगढ़ नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाने सहित कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया.