सचिन पायलट के करीबी मंत्री मुरारी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, सचिन पायलट की नई पार्टी बनाने के अटकलों को लेकर और गहलोत-पायलट विवाद को लेकर भी मुरारी मीणा ने दिया बयान, दरअसल सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि सचिन पायलट 11 जून को बना रहे है नई पार्टी, पॉलिटॉक्स नहीं करता है इस खबर की पुष्टि, वही इसे लेकर गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने दिया बयान, मुरारी मीणा ने पायलट द्वारा नई पार्टी बनाने कि चर्चा पर कहा- यह सब है अफवाह, मीडिया ने दे दी है हवा, मैं पायलट साहब से मिला, सिर्फ कार्यक्रम के बारे में हुई बात, उन्हें आमंत्रित किया, किसी भी प्रकार की पार्टी बनाने जैसा नहीं है कोई मामला, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर 11 जून को दौसा में आयाेजित कार्यक्रम, वही आगे मुरारी लाल मीणा ने गहलोत-पायलट के बीच दिल्ली हुए सुलह पर भी दी प्रतिक्रिया, कहा- बातचीत का क्या हल निकला है ये सचिन जी और गहलोत जी ही जानते हैं, बाकी सब है कयास, प्रभारी रंधावा की तरफ से 90 फीसदी सुलह पर काम की बात पर मंत्री मुरारीलाल ने कहा- जो ये बात कर रहें हैं, उन्ही से पूछना चाहिए, क्योंकि हमें नहीं है इसकी जानकारी, आगे मीणा ने गहलोत और पायलट के एक साथ चुनाव लड़ने पर कहा- गहलोत और पायलट अगर मिलकर राजस्थान में लड़ें चुनाव तो कांग्रेस पार्टी को ही है फायदा, सभी कांग्रेसी भाई है आपस में, आपस में लड़ेंगे तो नुकसान होगा, पार्टी हाईकमान और दोनों नेताओं पर सब कुछ करता है निर्भर