सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने के सवाल पर दिल्ली में ये बोले केसी वेणुगोपाल

kc venugopal
kc venugopal

‘नई पार्टी मात्र अफवाह, ऐसी कोई गतिविधि नहीं, पायलट लगातार मेरे संपर्क में’- वेणुगोपाल का बड़ा बयान : प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर…दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान, सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने को लेकर दिया बयान…कहा- यह है केवल ह्यूमर्स , इस तरह का कोई सवाल ही नहीं है, सचिन पायलट से दिल्ली में बातचीत के बाद भी हूं संपर्क में, 3 से 4 बार हो चुकी है पायलट से मेरी बातचीत, राजस्थान में इस तरह की नहीं है कोई गतिविधि’, मरुधरा की सियासत में फिलहाल आया हुआ है उबाल, सियासी गलियारों में है इस बात की चर्चा, सचिन पायलट द्वारा नई पार्टी बनाए जाने की है चर्चा, 11 जून को पायलट के नई पार्टी बनाने की है चर्चा, पॉलिटॉक्स नहीं करता है इस खबर की पुष्टि

Google search engine