RLP के नामांकन खारिज करने पर बेनीवाल ने उठाए SDM की भूमिका पर सवाल, सरकार पर लगाए आरोप

सत्ता के इशारे पर आरएलपी प्रत्याशियों के नामांकन हुए खारिज, पीपाड़ एसडीएम ने निष्पक्ष भूमिका नही निभाई- हनुमान बेनीवाल, रालोपा के पीपाड़ में किये गए खारिज नामांकन के मामले में गुरुवार को रालोपा जोधपुर कलेक्ट्रेट पर करेगी प्रदर्शन

सांसद हनुमान बेनीवालने उठाए SDM की भूमिका पर सवाल
सांसद हनुमान बेनीवालने उठाए SDM की भूमिका पर सवाल

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर जिले की पीपाड़ पंचायत समिति में एसडीएम द्वारा आरएलपी उम्मीदवारों के नामांकन खारिज करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है. सांसद हनुमान बेनिवाल प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर समय पर सिंबल जमा करवाने के बावजूद एसडीएम ने सिंबल नही लिए और जानबूझकर पार्टी के उम्मीदवारो के नामांकन खारिज किये गए. बेनीवाल ने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में भी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत के गृह जिले में जो कृत्य किया गया उसकी लोकतंत्र में कोई जगह नही है. सांसद बेनीवाल के कार्यालय से जारी प्रेस बयान में बताया कि पीपाड़ में समय पर सिंबल जमा करवाने के बावजूद एसडीएम ने यह कहते हुए सिंबल लेने से मना कर दिया कि सिंबल कल तक जमा करवा सकते हो. जबकि उसके बाद सरकार का दबाव बताकर सिंबल नही लिए.

यह भी पढ़ें: फोन टेप करना सबसे बड़ा अपराध, जयपुर नहीं आना चाहिए फरियादी, BJP के आरोपों में दम नहीं- गहलोत

प्रेस बयान में बताया गया कि आरएलपी प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए इस कृत्य के विरुद्ध गुरुवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर आरएलपी के विधायक व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग,खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे.

Leave a Reply