नए साल के जश्न में ‘रंग में भंग, इस जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुआ बड़ा धमाका, देखें पूरी खबर

Switzerland blast
Switzerland blast
Blast in Switzerland: स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन में गुरुवार अलसुबह उस वक्त रंग में भंग पड़ गया जब एक रिसोर्ट में हो रही पार्टी के दोरान जोरदार धमाका हुआ। ‘अल्पाइन स्की रिसॉर्ट’ में ये घटना हुई। धमाके के बाद वहां अफरातफरी मच गई। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि स्विस पुलिस ने मृतकों और घायलों की फिलहाल अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। स्विस पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट लोकल समय के मुताबिक रात 1:30 बजे हुआ। धमाका कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जहां न्यू ईयर ईव का जश्न चल रहा था। विस्फोट के समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फिलहाल स्विस पुलिस घटनास्थल को सील कर दिया है और विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं थी। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में बार में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, हालांकि पुलिस ने इन वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

आपको बता दें कि क्रांस-मोंटाना में हॉलिडे पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत क्षेत्र में स्थित एक लग्जरी स्की रिसॉर्ट है। यह जगह स्विस राजधानी बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर है और यहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। जनवरी के अंतिम सप्ताह में इस रिसॉर्ट में एक स्पीड स्कीइंग कंपटीशन FIS वर्ल्ड कप भी होने वाला है।

Google search engine