10 साल बाद जमानत पर जेल से बाहर आए मलखान विश्नोई का जोरदार स्वागत, तिलकर लगाकर हुआ गृह प्रवेश: भंवरी देवी केस में अपहरण और हत्या के आरोपी पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई को मिली जमानत को, मंगलवार को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत, मलखान सिंह बुधवार को जेल से आए बाहर, सेंट्रल जेल के बाहर सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, भंवरी केस में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ मुख्य आरोपी रहे मलखान विश्नोई, करीब 10 साल से जेल में थे मलखान विश्नोई, जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत, मलखान के घर पहुंचते ही परिवार ने तिलक लगा कर किया स्वागत, इस दौरान मलखान विश्नोई घर के बच्चों को दुलारते आए नजर, इस मामले में 17 में से अब तक 8 आरोपियों को मिल चुकी जमानत, मुख्य आरोपी महिपाल मदेरणा इलाज कराने के लिए हैं अंतरिम जमानत, भंवरी देवी मामले के उजागर होने पर राजस्थान की सियासत में आया था भूचाल
RELATED ARTICLES