छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के बेनीवाल- छात्र संघ चुनाव में जमकर सत्ता का दुरुपयोग कर रही गहलोत सरकार: प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनावों का घमासान चरम पर, बीते रोज सोमवार को छात्र नेताओं के नामांकन और रैली के दौरान प्रदेश भर में अलग अलग जगहों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ऐसे में खुद छात्र राजनीति से निकले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का फूटा गुस्सा, लाठीचार्ज की घटनाओं पर कदर्ज कराया भारी विरोध, कहा- लिंगदोह कमेटी की आड़ में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में छात्रों की स्वायत्तता खत्म करने को आतुर है सरकार, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर सहित अजमेर व बाड़मेर में छात्रों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज है निंदनीय कदम, लाठीचार्ज में राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में छात्राओं के भी चोटिल होने की जानकारी आई है सामने,कल प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल राजस्थान पुलिस के महानिदेशक और जयपुर पुलिस कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता करके दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा, गहलोत सरकार छात्र संघ चुनाव में सत्ता का जमकर कर1रही है दुरुपयोग, जो पूर्ण रूप से है अनुचित