दिल्ली में सोनिया और मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत पहुंचे अहमदाबाद, जानें क्या हुई बात: शुक्रवार देर शाम दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से और फिर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की मुलाकात, प्रदेश में भारी फेरबदल और पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जारी अटकलों के बीच सीएम गहलोत की सोनिया से मुलाकात को माना जा रहा बहुत अहम, सूत्रों की मानें तो सीएम गहलोत ने आलाकमान से कही दो टूक बात, अभी वो नहीं छोड़ेंगे राजस्थान, इसलिए राहुल गांधी को सौंपें कमान, वहीं मीडिया से बातचीत में बोले सीएम गहलोत- राहुल गांधी अध्यक्ष बनेंगे तो ही कांग्रेस उभरेगी नए सिरे, क्योंकि उनके बगैर लोग हो जाएंगे निराश, सबकी भावना है कि राहुल करें पार्टी का नेतृत्व, मेरा नाम तो चला दिया मीडिया वालों ने, नाम कई हैं देश के अंदर, एक से एक बढ़कर है, जो संगठन को देना जानते है मजबूती, मौका आएगा तो मिलकर ही करेंगे अध्यक्ष का चुनाव,’ वहीं मनमोहन सिंह से शिष्टाचार भेंट के बाद केसी वेणुगोपाल के साथ अहमदाबाद पहुंचे सीएम गहलोत

img 20220823 wa0132
img 20220823 wa0132
Google search engine