10 नवजात बच्चों की मौत पर हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की मांग: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सरकारी अस्पताल में आग लग जाने से हुई 10 नवजात बच्चों की जलकर हुई मौत, अस्पताल के सिक न्यूबोर्न यूनिट में आग लगने की वजह से वहां मौजूद 17 शिशुओं में केवल 7 को ही बचाया जा सका, आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख, कहा- महाराष्ट्र राज्य के भंडारा में 10 नवजात बच्चों की मृत्यु के दुःखद समाचार प्राप्त हुए, मेरी संवेदनाएं दिवगंत नवजातों के परिजनों के साथ है ₹, CMO Maharashtra मामले की जांच कर यह सुनिश्चित करे की ऐसे हादसे पुनः नही हो साथ ही मामले में नैतिक जिम्मेदारी भी तय की जाए

Img 20210109 Wa0133
Img 20210109 Wa0133

Leave a Reply