तेलंगाना में एक दलित नेता ने ही संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर गरमा दिया माहौल, राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर दिया अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान, हमारा प्रसाद ने कहा कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था,’ हमारा प्रसाद के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, हालांकि तेलंगाना पुलिस ने आरोपी दलित नेता क कर लिया है गिरफ्तार, वीडियो में हमारा प्रसाद ने अंबेडकर की किताब ‘रीड्ल्स इन हिंदुइज्म’ लेकर की है यह टिप्पणी, अपने बयान में आरोपी दलित नेता प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का लगाया है आरोप, वायरल होने के बाद तेलंगाना बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ की कठोर कार्रवाई की मांग, इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे कर लिया गिरफ्तार, अब पुलिस आरोपी दलित नेता से मामले में कर रही है पूछताछ