Hanuman Beniwal Raised Questions on the Budget of Gehlot and Modi Government. शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जहां प्रदेश की गहलोत सरकार के लोकलुभावन बजट पर सवाल उठाए तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार के बजट पर जमकर कटाक्ष किए. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आरएलपी कई भूमिका को लेकर कई बड़े एलना भी किए. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीएम गहलोत का बजट ही लीक हो गया, करीब 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे मुख्यमंत्री, ऐसे में अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रदेश में अधिकारी कैसे हैं? वहीं केंद्र सरकार के बजट पर बेनिवाल ने कहा कि इसमे जो उम्मीद थी वैसा कुछ नही हुआ, इसलिए जब मुझसे दिल्ली में पूछा गया तो मैंने कहा कि मैं केंद्र के इस बजट को 10 में से केवल 2 नंबर देता हूं. साथ ही बेनीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र में 5 मंन्त्री होते हुए भी एक रेल लाइन तक नही दिला पाए.
जोधपुर सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार के बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बजट में आम आदमी को सहूलियत देने के लिए कई घोषणाएं हुईं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने बजरी की दरें कम करने के लिए कोई घोषणा नहीं की. बजरी माफिया सरकार पर हावी है और वह सरकार चला रहा है. हमारी मांग है कि इसी बजट सत्र में बजरी की दरें कम हो और टोल मुक्त राजस्थान हो. बेनीवाल ने कहा कि चिरंजीवी योजना में बढ़ोतरी और 500 रुपए में सिलेंडर देने की योजना अच्छी है, घोषणा तो कर दी लेकिन इसके पालना कैसे होगी? इसके लिए बजट कहां से आएगा? बेनीवाल ने कहा कि कुल मिलाकर सीएम गहलोत येन केन प्रकारेण सरकार बचाए रखना चाहते हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा अपनी बारी का इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने ऐतिहासिक बजट पेश कर तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड, जादुई पिटारे से हर वर्ग को मिली खुशी
इसके साथ ही केंद्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश से पहले केंद्र का बजट आया था, उससे भी राजस्थान को निराशा ही हाथ लगी है. उस बजट में राजस्थान के हिस्से कोई विशेष घोषणा नहीं आई. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में प्रदेश से पांच मंत्री है, इसके बावजूद कोई भी बड़ी घोषणा करवाने में सफल नहीं हो पाया. हमने केंद्र से आयकर की छूट 10 लाख तक बढ़ाने की मांग की है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा में अडाणी का नाम कोई नहीं ले सकता क्योंकि वह देश चला रहा है. बेनीवाल ने कहा कि मोदी सरकार भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के सांसदों के काम नहीं करती है.
आगामी विधानसभा चुनावों में आरएलपी की भूमिका को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के नेता सरकार बचाने में लगे हैं लेकिन जनता परिवर्तन के मूड में है. हम इस बार प्रदेश की 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यही नहीं बेनीवाल ने कहा कि इस बार वे ओसियां से भी चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार दूसरे को जीता दिया था इस बार हिसाब बराबर हो जाएगा. सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस बार हम मारवाड़ की 42 सीटों पर उम्मीदवार उतरेंगे. बता दें कि ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल के बीच लंबे समय से जुबानी जंग जारी है. गत विधानसभा चुनाव में बेनीवाल ने ओसियां से अपनी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारा था. इसीलिए बेनीवाल दावा करते हैं कि इसका फायदा दिव्या दिव्या मदेरणा को मिला था, लेकिन इस बार अपना उम्मीदवार उतारेंगे.
यह भी पढ़ें: पायलट के साथ वालों को किया जा रहा है टारगेट, गुढा पर इसीलिए हुआ मामला दर्ज- गुर्जर के निशाने पर गहलोत
वहीं प्रमुख विपक्ष की भूमिका में बैठी प्रदेश भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा बिना दूल्हे की बारात है. भाजपा में हर कोई सीएम बनने के सपने देख रहा है. बेनीवाल कहा कि केन्द्र की अग्निपथ की योजना को लेकर हम आंदोलन रैलियां कर रहे हैं, इसे वापस लें, इसके लिए काम कर रहे हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. महंगाई बढ़ी है, केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही, सरकारी विभाग निजी हाथों में दिए जा रहे हैं, अब बीएसएनएल भी बेच देंगे. सरकारी महकमे बेच रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि केंद्र में मोदी ने एमपी के दो साल के कोटे को खत्म कर दिया. दिल्ली में सांसदों की स्थिति खराब है. उनके काम नही होते, भाजपा के तो फिर भी हो जाते दुसरो के नही होते बल्कि द्वेषता से काम होते हैं.
अपनी प्रेसवार्ता के दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार में चिरंजीवी में राशि बढ़ाने, उज्वला में गैस सिलेंडर पांच सौ में देने, किसानों की 2000 यूनिट व घरेलू 100 यूनिट बिजली के साथ ओपीएस पर पूछे सवाल पर कहा कि बजट में घोषणा अच्छी है, लेकिन क्रियान्वयन कैसे होगा पैसे कहां से आएगा? बेनिवाल ने कहा कि बजरी माफिया राजस्थान में आतंक फैला रहा है. प्रदेश की सरकार वेंटिलेटर पर आ गई है. किसानों की बिजली जैसी योजना अच्छी है. घरेलू उपभोक्ताओं की भी राहत दी इससे गरीब को फायदा होगा. बेनीवाल ने मांग की कि राजस्थान के टोल फ्री हो, संविदा कार्मिकों की मांगों पर भी निर्णय हो. बेनीवाल ने कहा पेपर लीक भी भाजपा के समय हुए. किसानों के बेटों को गोलियां मारी गई, लोग भूले नही हैं, ऐसे में प्रदेश में भाजपा नही आएगी.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. केवल अपनी सरकार बचाने में लगे सीएम गहलोत से तबादलों में कई मंत्री पैसे लेकर अपनी मनमर्जी की पोस्टिंग करवा देते हैं. 2024 में प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी. गहलोत और भाजपा ने आरएलपी को तोड़ने का खूब प्रयास किया. फिर भी हम तीसरे मोर्चे के रूप में खड़े हैं, बसपा के हाथी को तो उठाकर ले गए मुख्यमंत्री. अब हम पेपर लीक, गैंगेस्टर हर मुद्दे पर आमजनता के साथ खड़े नजर आते हैं. प्रदेश के लोगो के दिलों में बस चुकी आरएलपी. इस बार विधानसभा में डेढ़ सौ से अधिक सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे और मारवाड़ की तो 43 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.