जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर दी बड़ी टिप्पणी, जाप प्रमुख पप्पू यादव ने किया दावा कि वह सीनियर पॉलिटिशियन हैं पीएम नरेंद्र मोदी से, पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर मैसेज लिखकर कही है यह बात, ट्वीट कर पप्पू यादव ने लिखा- कुछ लोग मुझे सलाह देते हैं कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी मत कीजिए, उन्हें पता नहीं है संसदीय राजनीति में हम नरेंद्र मोदी जी से हैं बहुत सीनियर, जब वह अपने गृह क्षेत्र वडनगर से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का नहीं कर पा रहे थे साहस, तब तक हम 3 बार निर्दलीय लोकसभा MP और एक बार बन चुके थे निर्दलीय MLA,’ वहीं पप्पू यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लगातार जारी हैं तीखी प्रतिक्रियाएं, ट्विटर प्लेटफॉर्म पर इस बयान को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव पर लोग खुलकर कर रहे हैं प्रहार, ऋतुराज शर्मा नामक एक शख्स ने लिखा है कि सीनियर हैं फिर भी आपका आज नहीं है कोई अस्तित्व, बस भाग रहे हैं कांग्रेस और राजद के पीछे, प्रधानमंत्री तो अगले जन्म की है बात, आप तो कभी नहीं बन पाए मंत्री भी, कभी बिहार और बिहार के बाहर रहने वाले युवा वर्ग से पूछिए क्या राय रखते हैं आपके बारे में, वहीं सोशल मीडिया लर सुमंत तिवारी लिखते हैं- वो बात अलग हैं कि आज के समय में आप नहीं जीत सकते हैं मुखिया का भी, आशीष गौरव ने लिखा कि- इसीलिए आप ट्विटर चला रहे हैं और नरेंद्र मोदी जी चला रहे हैं देश,’ वहीं पप्पू यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में भी आ सकता है उबाल