ज्ञानवापी मस्जिद शृंगार गौरी केस सुनने लायक है या नहीं? आज आएगा अहम फैसला, हाईअलर्ट पर पुलिस!: बहुचर्चित रहे वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद शृंगार गौरी केस की मेरिट पर आज जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में आएगा फैसला! फैसले में तय हो जाएगा कि अदालत में दायर वाद सुनने योग्य है भी या नहीं, फैसले के मद्देनजर पुलिस है हाईअलर्ट पर और शहर में धारा-144 कर दी गई है लागू, सार्वजनिक स्थल और संवेदनशील स्थलों पर रात से बढ़ा दी गई है निगरानी, ज्ञानवापी क्षेत्र में फुट पेट्रेालिंग के दिए गए हैं निर्देश, धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ थानावार बैठक कर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की की गई है अपील, इससे पहले शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन व सौंपने सम्बंधी मांग को लेकर वादी राखी सिंह सहित पांच महिलाओं ने सिविल जज (सीनियर डिविजन) की कोर्ट में लगाई थी गुहार, प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने प्रार्थनापत्र देकर वाद की पोषणीयता पर उठाया था सवाल, अदालत ने प्रतिवादी की अर्जी दरकिनार करते हुए सुनवाई की और ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराकर रिपोर्ट तलब कर ली

gyanvapi
gyanvapi
Google search engine