98 वर्षीय शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का हुआ निधन, प्रधानमंत्री मोदी सहित दिग्गजों ने जताया शोक: द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में हुआ निधन, 98 वर्षीय शंकराचार्य स्वरूपानंद पिछले काफी दिनों से चल रहे थे बीमार, नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में दोपहर साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली स्वामी स्वरूपानंद ने, आजादी की लड़ाई में जेल जाने के अलावा राम मंदिर निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी स्वरूपानंद ने, बेंगलुरु में इलाज चल रहा था और कुछ ही दिन पहले आश्रम लौटे थे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, शिष्य ब्रह्म विद्यानंद ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे आश्रम में ही समाधि दी जाएगी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुखजताते हुए लिखा- ‘द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से हुआ अत्यंत दुख, शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ओम शांति!

img 20220911 202346
img 20220911 202346
Google search engine