भरी गर्मी में बाबा के जयकारे लगाते बिना किसी लवाजमे के अकेले पूनियां को चलते देख अचंभित हुए सभी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पोकरण से रामदेवरा की पैदल यात्रा आखिरकार कर ली पूरी, बीते रोज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जोधपुर एयरपोर्ट से विदा करने के बाद सीधे पोकरण के लिए रवाना हो गए और पोकरण में जाज्वला माता के दर्शन करने के बाद यात्रा शुरू कर दी पूनियां ने, सबसे बड़ी बात इसके लिए उन्होंने किसी को सूचना नहीं दी और अकेले ही भरी दोपहर में माथे पर गमछा बांध कर चल पड़े, जानकारी मिलने पर पोकरण से भाजपा के प्रत्याशी रहे तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी व पूर्व विधायक शैतान सिंह समेत कुछ लोग पूनियां के साथ शामिल हुए यात्रा में, पोकरण से रामदेवरा करीब 12 किलोमीटर की यात्रा 3 घंटे में पूरी कर 4:00 बजे रामदेवरा पहुंचे पूनियां ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर प्रदेश व भाजपा ‌परिवार के खुशहाली के लिए की मनोकामना, बिना किसी लाव लश्कर और लवाजमें के आमजन की तरह अकेले भरी गर्मी पूनियां को यूं जयकारे लगाते जाते देख आमजन हुआ अचंभित, पूनियां ने इसे भी बताया बाबा का चमत्कार

img 20220912 083455
img 20220912 083455
Google search engine