Politalks.News/Kashmir/AmitShah. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘गुपकार गुट’ को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अब तो गठबंधन में चुनाव लड़ना भी ऐंटी नेशनल हो गया है. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा कि अमित शाह और बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि खुद को मसीहा और राजनीतिक विरोधियों को आतंरिक और काल्पनित दुश्मन बताना काफी पुराना हो गया है. बीजेपी तो खुद दिन-रात संविधान का माखौल बनाती है. बीजेपी चाहे तो सत्ता की भूख के लिए कितने ही गठबंधन कर ले लेकिन हम यूनाइटेड फ्रंट बना लें तो पता नहीं कैसे देशहित को नुकसान हो रहा है. इस बयानबाजी के बाद लगने लगा है कि अब जम्मू कश्मीर की सियासत में एक बार फिर गर्माहट आ रही है. इधर, कांग्रेस ने भी गुपकार गठबंधन को लेकर अपना रवैया साफ किया है.
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह तीन ट्वीट करते हुए गुपकार गुट पर तीखा हमला किया. अपने पहले ट्वीट में अमित शाह ने गुपकार गुट को ‘गुपकार गैंग’ और ‘370 प्रेमी गैंग’ कहकर संबोधित किया. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है. गैंग के लोग जम्मू-कश्मीर में विदेशी ताकतों का दखल चाहते हैं. शाह ने गुपकार पर तिरंगे के अपमान का भी आरोप लगाया. इसी बहाने उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या सोनिया गांधी और राहुल जी गुपकार गैंग के इस तरह के कदम का समर्थन करते हैं. भारत के लोगों के सामने उन्हें अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए.
The Gupkar Gang is going global! They want foreign forces to intervene in Jammu and Kashmir. The Gupkar Gang also insults India’s Tricolour. Do Sonia Ji and Rahul Ji support such moves of the Gupkar Gang ? They should make their stand crystal clear to the people of India.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2020
अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं. वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है.
Congress and the Gupkar Gang want to take J&K back to the era of terror and turmoil. They want to take away rights of Dalits, women and tribals that we have ensured by removing Article 370. This is why they’re being rejected by the people everywhere.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2020
अपने एक और ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा. भारतीय लोग अब हमारे राष्ट्रीय हित के खिलाफ अपवित्र ‘ग्लोबल गठबंधन ’को बर्दाश्त नहीं करेंगे. या तो गुपकार गैंग राष्ट्रीय मूड के साथ चले, वरना लोग इसे खुद डुबो देंगे.
Jammu and Kashmir has been, is and will always remain an integral part of India. Indian people will no longer tolerate an unholy ‘global gathbandhan’ against our national interest. Either the Gupkar Gang swims along with the national mood or else the people will sink it.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2020
गृहमंत्री अमित शाह के इस करारे वार पर अब महबूबा मुफ्ती भी पलटवार के मूड में आ गई. उन्होंने भी तीन ट्वीट में इन सभी सवालों का जवाब दिया. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा, ‘पुरानी आदतें जल्दी जाती नहीं. पहले बीजेपी का नैरेटिव था कि टुकड़े टुकड़े गैंग से भारत की संप्रभुता को खतरा है और अब वे ‘गुपकार गैंग’ का इस्तेमाल हमें ऐंटी नैशनल्स दिखाना चाहते हैं. बीजेपी खुद तो दिन-रात संविधान का माखौल बनाती है.’
Old habits die hard. Earlier BJPs narrative was that the tukde tukde gang threatened India’s sovereignty & they are now using ‘Gupkar Gang’ euphemism to project us as anti nationals. Irony died a million deaths since its BJP itself that violates the constitution day in & day out https://t.co/LoODFZuPmd
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 17, 2020
अगले ट्वीट में मुफ्ती ने कहा कि अब गठबंधन में चुनाव लड़ना भी ऐंटी नैशनल हो गया है. बीजेपी चाहे तो सत्ता की भूख के लिए कितने ही गठबंधन कर ले लेकिन हम यूनाइटेड फ्रंट बना लें तो पता नहीं कैसे देशहित को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि खुद को मसीहा और राजनीतिक विरोधियों को आतंरिक और काल्पनिक दुश्मन बताकर प्रॉजेक्ट करने की बीजेपी की चाल अब बासी हो गई है. बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की जगह अब लव जिहाद, टुकड़े टुकड़े और अब गुपकार गैंग पर राजनीतिक चर्चा होती है.
BJPs stale tactic of dividing India by projecting themselves as saviours & political opponents as internal & imagined enemies is far too predictable now. Love jihad, tukde tukde & now Gupkar Gang dominates the political discourse instead of like rising unemployment & inflation
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 17, 2020
इधर, गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर कांग्रेस ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि हम गुपकार का हिस्सा नहीं हैं और गृहमंत्री इसे लेकर शरारतपूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं. अपना जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आए दिन झूठ बोलना, कपट फैलाना व नए भ्रमजाल गढ़ना मोदी सरकार का चाल-चेहरा-चरित्र बन गया है. शर्म की बात है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी दरकिनार कर जम्मू, कश्मीर व लद्दाख पर सरासर झूठी, भ्रामक व शरारतपूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनावों से अतिउत्साहित ओवैसी ने दिया ममता बनर्जी को गठबंधन का न्यौता
दरअसल, महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद घाटी से 370 हटने का विरोध खुलकर सामने आने लगा है. महबूबा ने 370 वापिस लागू करने और कश्मीर का पुराना झंडा फिर से जारी करने की मांग करते हुए कहा है कि मांगें पूरी नहीं होने तक वे तिरंगा नहीं उठाएंगी. पिछले साल नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, सीपीआई (एम), पीपल्स यूनाइटेड फ्रंट, पैंथर्स पार्टी और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित घाटी के अन्य राजनीतिक दलों व नेताओं ने एक सर्वदलीय बैठक के बाद जारी प्रस्ताव में जम्मू कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए साथ आने का सर्व-सम्मति से फैसला लिया है. ये बैठक नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के गुपकर स्थित आवास पर 4 अगस्त, 2019 को हुई थी. इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने भाग लिया था.