पायलट को लेकर बोले डोटासरा, कहा- हमारे घर के है कुछ मामले जिसका बैठकर निकलेंगे हल

dotasara on pilot
dotasara on pilot

सचिन पायलट के मामले पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- कांग्रेस पार्टी में नहीं है किसी भी तरह का मतभेद, हमारे आपस के कुछ है घर के मामले, जो आपस में बैठकर कर लिए जाएंगे हल, हम सब है एक, हम सबका उद्देश्य कांग्रेस को एकजुट कर कांग्रेसी विचारधारा को है आगे बढ़ाना, सचिन पायलट द्वारा पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर डोटासरा ने कहा- यह सर्वविदित है कि पिछली भाजपा सरकार थी भ्रष्ट, इसी कारण हम आए सत्ता में, पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं करवाने के सवाल पर डोटासरा ने कहा- मुझसे तो सचिन पायलट ने नहीं कि कोई शिकायत

Google search engine