पायलट से पहले डोटासरा ने की राहुल से मुलाकात, सियासी बवाल के बीच सचिन की मुलाकात पर टिकी सियासी निगाहें

img 20221116 074753
img 20221116 074753

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज महाराष्ट्र के वासीम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में होंगे शामिल, राजस्थान कांग्रेस में जारी चहुंमुखी घमासान के बीच पायलट की राहुल गांधी से होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं प्रदेश की सभी सियासी नजरें, इससे पहले पायलट ने सोमवार को दिल्ली मे कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ भी की थी बैठक, सचिन पायलट लगातार अपने बयानों में राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी की कह रहे हैं बात, वहीं सचिन पायलट के भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होने से पहले PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की राहुल गांधी से मुलाकात और यात्रा में हुए शामिल, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर जयपुर लौटे PCC चीफ डोटासरा ने बताया कि राहुल गांधी से हुई है मुलाकात, भारत जोड़ो यात्रा की प्रबंधन टीम के साथ भी हुई है बविस्तार से चर्चा, 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा और रूट भी फ़ाइनल कर लिया गया है भारत जोड़ो यात्रा का, वहीं प्रदेश कांग्रेस में जारी सियासी बवाल के सवाल पर डोटासरा ने कहा यात्रा पर नहीं पड़ेगा इसका कोई असर, बड़े उद्देश्य के साथ यात्रा निकाली जा रही राहुल गांधी की यहबयात्रा राजस्थान में कराएगी कांग्रेस की सत्ता में वापसी

Google search engine