राजस्थान: पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव परिणामों में डोटासरा और पायलट को लगा बड़ा झटका, प्रदेश में सीकर और टोंक जिले के चुनाव परिणाम रहे बेहद निराशाजनक और चौंकाने वाले, सीकर की 12 पंचायत समितियों में से सात पंचायत समितियों में सत्ता की सुई निर्दलियों पर अटक गई, तो वहीं जिले में सभी आठों विधायक कांग्रेस के होने के बावजूद कांग्रेस महज दो पंचायतों में ही जीत दर्ज कर पाई, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा अपने विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस को नहीं दिलवा पाए जीत, लक्ष्मणगढ़ में जहां भाजपा ने हासिल किया स्पष्ट बहुमत, वहीं नेछवा में कांग्रेस व भाजपा बराबरी में आकर एक सीट के फेर में फंस गई, ऐसे ही पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में भी परिणाम रहे निराशाजनक, टोंक जिला परिषद के 25 वार्डों में 15 सीटों पर बीजेपी ने लहराया जीत का परचम तो वहीं कांग्रेस को महज 10 सीटों पर ही हासिक हुई जीत, ऐसे में टोंक में पूरे बहुमत के साथ भाजपा का जिला प्रमुख बनना हुआ तय

Img 20201208 Wa0194
Img 20201208 Wa0194
Google search engine