5-5 करोड़ में बिकने वाली बात एक जुमला था, प्रधानमंत्री जुमले बोल सकते हैं तो मैं क्यों नहीं- मालवीया: बांसवाड़ा विधायक महेंन्द्रजीत सिंह मालवीया ने अपने बयान को बताया जुमला, हाल ही में बीटीपी विधायकों के 5-5 करोड़ में बिकने का बयान दिया था मालवीया ने, बयान को लेकर बीजेपी ने जमकर साधा था गहलोत सरकार पर निशाना, वहीं बीटीपी विधायकों ने भी जताई थी गहरी आपत्ति, अपने बयान पर अब आज महेंन्द्रजीत सिंह मालवीया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘बीटीपी विधायकों द्वारा 5-5 करोड़ रुपए लेना चुनावी जुमला था, जब प्रधानमंत्री मोदी जुमले बोल सकते हैं तो मैं क्यों नहीं’

Mahendrajeet11 Patrikalight
Mahendrajeet11 Patrikalight
Google search engine