पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विजयी उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं, जनता का जताया आभार: मैडम राजे ने कहा- राजस्थान में सम्पन्न हुए ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी कर्मठ उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं, मैं प्रदेश की जनता को सहृदय धन्यवाद देती हूं, जिन्होनें कांग्रेस सरकार के झूठे दावों को नकारकर भाजपा पर विश्वास जताया है, पंचायती राज चुनावों के ये परिणाम वास्तव में कांग्रेस सरकार के झूठ, फ़रेब, दम्भ व अहंकार की पराजय है तथा यह जीत केन्द्र की मोदी सरकार पर जनता के विश्वास की विजय है, प्रदेशवासियों से मिले इस अटूट प्यार व आशीर्वाद ने संगठन में नये उत्साह व उमंग का संचार किया है, मेरे झालावाड़ परिवार का कोटि-कोटि आभार, भारतीय जनता पार्टी पर आपके अटूट विश्वास व आशीर्वाद ने सभी विजयी प्रत्याशियों को एक नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, जिसके लिए आपका जितना धन्यवाद करा जाए कम है

Img 20201208 Wa0200
Img 20201208 Wa0200
Google search engine