‘ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया उन्हें 5000 रुपए पेंशन देगी सरकार- शिवराज सिंह’: मध्यप्रदेश में जारी है कोरोना महामारी का प्रकोप, ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लिया अति संवेदनशील फैसला, ‘ऐसे बच्चे जिनके परिवार से उठ गया पिता का साया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को दी जाएगी प्रतिमाह 5,000 रुपये की पेंशन, ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का किया जाएगा निशुल्क प्रबंध ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई रख सकें जारी, पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को दिया जाएगा मुफ्त राशन, अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज काम धंधे के लिए दिया जाएगा’

screenshot 392
screenshot 392
Google search engine