सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, CM भजनलाल ने दिया दिवाली पर बोनस का तोहफा, देखें पूरी खबर

14396fc5 c0cb 4d43 b617 bb128715fae7
14396fc5 c0cb 4d43 b617 bb128715fae7

प्रदेश की भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, राज्य कर्मचारियों को बोनस देने का हुआ फैसला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया बोनस के प्रस्ताव का अनुमोदन, इससे राज्य के 4800 पे स्केल से नीचे के लगभग 6 लाख सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे, वित्त विभाग ने बोनस भुगतान का आदेश किया जारी, भुगतान आज मंगलवार से होगा शुरू, तदर्थ बोनस अधिकतम 7000 रुपए वेतन मानते हुए 31 दिन के माह के आधार पर बोनस की गणना होगी, बता दें प्रत्येक कर्मचारी को 30 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 6774 रुपए तदर्थ बोनस दिया जाएगा, जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद तथा 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के जीपीएफ में जमा की जाएगी, तदर्थ बोनस पंचायत समिति एवं जिला परिषद कर्मचारियों को भी दिया जाएगा

Google search engine