पूर्व करगेस नेता और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, उदयपुर में प्रेस वार्ता कर गौरव वल्लभ ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला तीखा हमला, कहा- मुझे लगता है कि अशोक गहलोत ने राजस्थान से राहुल गांधी को गाली दिलवाई है, कांग्रेस में अब सिर्फ दो तरह के नेता चलते हैं- वंशवाद से आने वाले और सीनियर नेताओं के पीए, इसके साथ ही गौरव वल्लभ ने कांग्रेस की महिला पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर के भाजपा का स्लीपर सेल’ बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा- ऐसा कहकर उन्होंने खुद राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खडगे को अज्ञानी किया है साबित, कांग्रेस अब ‘नेपोकिड’ (भाई-भतीजावाद) की पार्टी बन चुकी है और पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की नहीं बची कोई कद्र



























