’19 लाख बेरोजगारों को नौकरी दें, अन्यथा सड़कों पर मिलेंगे’ नीतीश सरकार को राजद नेता तेजस्वी यादव की चेतावनी, एक महीने में 19 लाख रोजगार न मिलने पर सड़क पर उतरने की धमकी, एनडीए में घोषणा पत्र में कही थी 19 लाख बिहारियों को रोजगार देने की बात, तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश को बताया भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह, चोर दरवाजे से सरकार बनाने के लगाए आरोप, कहा— गुनहगार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना एवं उनका बचाव करना नीतीश कुमार की पुरानी फितरत

Tejashwi
Tejashwi
Google search engine