समय रहते चेते गोविंद सिंह डोटासरा और रद्द की पीसीसी में होने वाली जनसुनवाई: आज से 3 दिन तक चलने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम को किया गया रद्द, शहर में लागू धारा 144 और कोरोना वायरस के निर्देशों की पालना के चलते डोटासरा ने किया रद्द, जनसुनवाई के दौरान उमड़ती भीड़ तो कोरोना नियमों के साथ धारा 144 की भी उड़ती धज्जियां, ऐसे में विपक्ष को मिल जाता सत्ताधारी पार्टी को घेरने का एक और मौका, इसलिए समय रहते चेते डोटासरा ने रद्द किया कार्यक्रम, लेकिन सवाल यह कि जब कोरोना के चलते पहले से लागू थी शहर में धारा 144, तो फिर जनसुनवाई कार्यक्रम की घोषणा करने का क्या था औचित्य, जो बाद में करना पड़ा रद्द

559285 Dotasra1
559285 Dotasra1
Google search engine