गिर्राज सिंह मलिंगा को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा: राजस्थान के धौलपुर जिले में बिजली विभाग के दो अभियंताओं के साथ मारपीट के मामले में आरोपी बाड़ी विधायक को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज तो वहीं न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए मलिंगा, इससे पहले बुधवार को मलिंगा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंच कमिश्नर के सामने कर दिया था सरेंडर, उस वक़्त मलिंगा के साथ उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा भी रहे मौजूद, वहीं गुरूवार को सीबीआई सीबी की टीम मलिंगा को लेकर पहुंची धौलपुर सदर, मेडिकल के पश्चात मलिंगा को कोर्ट में किया गया था पेश, आरोप है कि विधायक मलिंगा ने एक स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि समीर खान एवं 5-6 अन्य लोगों के साथ मिलकरसहायक अभियन्ता (एईएन) हर्षादिपति व कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) नितिन गुलाटी के साथ की थी बुरी तरह से मारपीट
RELATED ARTICLES