फोन टैपिंग मामले में सीएम के OSD शर्मा को फिर मिला क्राइम ब्रांच का नोटिस, शनिवार को किया तलब: प्रदेश के बहुचर्चित फोन टैपिंग कांड में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फिर भेजा सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को नोटिस, दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष बयानों के लिए 11 बजे उपस्थित होना लोकेश शर्मा को, इससे पहले भी करीब चार बार लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर चुकी है दिल्ली क्राइम ब्रांच, बीती 24 जुलाई को पहला और 22 अक्टूबर को दूसरा और तीसरा 12 नवम्बर और 6 दिसम्बर को हाजिर होने का समन दिया गया था लोकेश को, लेकिन अब तक सिर्फ एक बार 6 दिसंबर को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए हैं लोकेश शर्मा, जुलाई 2020 में गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के समय कुछ फ़ोन टैपिंग हुई थीं वायरल, विधायकों की खरीद फरोख्त से सम्बंधित ये ऑडियो क्लिप्स लोकेश शर्मा की ओर से की गई थी जारी, जिसमें जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत पर लगाए गए थे विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप, इस पर राजस्थान में हुए फ़ोन टैपिंग मामले में दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई थी गजेन्द्र सिंह ने

img 20220512 164355
img 20220512 164355
Google search engine