1984 बैच आईएएस अधिकारी राजीव कुमार होंगे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई से संभालेंगे कार्यभार: भारतीय चुनाव आयोग को मिलेगा नया मुख्य चुनाव युक्त, 1984 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार होंगे अब भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, विधि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक पत्र के अनुसार 15 मई को राजीव कुमार करेंगे पदभार ग्रहण, मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का कार्यभार 14 मई को हो रहा है समाप्त, राजीव कुमार ने साल 2020 में चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में संभाला था कार्यभार, चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले, वे उद्यम चयन बोर्ड के रह चुके हैं अध्यक्ष, वह अप्रैल 2020 में अध्यक्ष पीईएसबी के रूप में हुए थे शामिल, 19 फरवरी 1960 को जन्मे और बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी की अकादमिक डिग्री हासिल करने वाले राजीव कुमार के पास भारत सरकार की 36 वर्षों से अधिक की सेवा का है अनुभव, उन्होंने इस दौरान सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में केंद्र और राज्य के विभिन्न मंत्रालयों में किया है काम
RELATED ARTICLES