राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना, बीते दिन विपक्ष के सांसदों को सदन से निष्काषित करने पर बोले गहलोत, जयपुर से करणपुर जाते समय पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- जब से एनडीए की बनी है सरकार, इनकी बढ़ती जा रही है एरोगेंसी, जिस तरह से ये व्यवहार कर रहे हैं विपक्ष के लोगों के साथ पक्ष, ऐसा पहले कभी देखा नहीं, पक्ष-विपक्ष की लड़ाई होनी चाहिए, उसको लेकर धरने प्रदर्शन सदन के अंदर बाहर हैं जायज, यूपीए की जब थी सरकार, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज तब 12 दिन तक बैठे धरने पर, उस समय सांसद सदन से निकले नहीं जाते थे, ऐसा मैंने देखा है, अब इतने सांसदों को सदन से निकाल दिया, दुनिया भर के लोग इस घटना को लेकर हंस रहे होंगे, आप विश्व गुरु बन रहे हो आपकी एक्टिविटीज को देखते हैं दुनिया के लोग, घमंड और अहम में चल रही है सरकार, राजस्थान में चुनाव हुए तो इन्होंने झूठ बोला, कन्हैया लाल की बात की, कन्हैया लाल की जब हत्या हुई थी तब ये लोग भाग गए थे हैदराबाद, हमने कन्हैया लाल को 50 लाख रुपए दिए, दो लोगों को नौकरी दी, महज 2 घंटे में हमने मुलजिमो को गिरफ्तार किया, रात को केस ले लिया एनआईए ने जिसमें आज तक खुलासा नहीं किया, कन्हैयालाल को 5 लाख रुपए दिए मुस्लिम को 50 लाख दिए, ऐसा झूठ इन्होंने चुनाव में बोला, झूठ बोलने की भी होती है हद