वह वक्त दूर नहीं जब कांग्रेस को पानी पिलाने वाला नहीं मिलेगा कोई- CM गहलोत को किरोड़ी की चेतावनी

img 20230131 wa0304
img 20230131 wa0304

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर हो रहे अत्याचार एवं उनकी जायज मांगों को लेकर आठ दिन से लगातार धरने पर बैठे दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, सांसद किरोड़ी के धरने को लगातार बीजेपी नेताओं और आमजन द्वारा मिल रहे जन समर्थन से घबराई गहलोत सरकार ने बाबा को गिरफ्तार करने धरनास्थल पर भेजा भारी पुलिस बल, वहीं पुलिस को देखकर धरनास्थल पर मौजूद सैकड़ों किरोड़ी समर्थक युवाओं ने शुरू की नारेबाजी, वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- ना रुकूंगा, ना झुकूंगा और ना डरूंगा, सत्य और संघर्ष की राह पर चला हूँ और चलता रहूँगा, पुलिस की गिरफ्तारी से डरकर भागने वाला नहीं हूं मैं, मुखिया जी हम तो पहले भी कई बार आंदोलन करते हुए जा चुके हैं जेल, आज एक बार फिर प्रदेश के युवाओं की आवाज की लड़ाई लड़ने के जुर्म में यदि आप मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो डालिए निसंकोच, लेकिन याद रखना अशोक गहलोत जी वह वक्त दूर नहीं जब आपकी पार्टी को कोई पानी पिलाने वाला भी नहीं मिलेगा,’ इससे पहले लगातार आठवें दिन किरोड़ी मीणा को समर्थन देने धरनास्थल पर लगा रहा दिग्गजों जमावड़ा, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, विधायक नरपत सिंह राजवी, विधायक काली चरण सर्राफ़, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, भाजपा ST मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीना समाज सहित पहुंचे धरना स्थल पर

Leave a Reply