कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गहलोत सरकार चिंतित, भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर जारी रहेगी रोक: राज्य सरकार ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जारी की गाइडलाइन, भीड़-भाड़ सम्बन्धी आयोजनों पर रोक रहेगी जारी, गृह विभाग ने सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल-कूद, मनोरंजन संबंधी, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों, त्योहारों के आयोजन के साथ जुलूस, मेलों और हाट बाजारों पर प्रतिबंध जारी रखने के जारी किए निर्देश, गृह विभाग के प्रमुख शासन अभय कुमार ने इस संबंध में 10 जुलाई 2021 को जारी आदेश का हवाला देते हुए सभी जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र, पत्र में कहा गया- ‘सार्वजनिक स्थानों पर आमजन की ओर से कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना का अभाव कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का बन सकता है कारण, संक्रमण अभी पूरी तरह से नहीं हुआ है खत्म, ऐसे में कोविड-19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से यह किया जाए सुनिश्चित, किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम-धरना प्रदर्शन, जुलूस, रैलियों के न हो आयोजन, सभी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त को नो-मास्क, नो-मूवमेंट की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश, कोविड प्रोटोकॉल की पालन नहीं किया जाए तो प्रशासन उनके विरूद्ध करेगा सख्त कार्रवाई, भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार को भेजे गए अर्द्धशासकीय पत्र में आगामी त्योहारों के अवसर पर और सार्वजनिक रूप से भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाने के दिए गए हैं निर्देश