13 सितंबर को ‘विधानसभा घेराव’ की तैयारी में जुटे किरोड़ी मीणा, जयपुर के कई इलाकों में किया जनसंपर्क: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की मागों को लेकर जयपुर में बड़े आंदोलन की तैयारी, 13 सितंबर को प्रस्तावित ‘विधानसभा घेराव’ आंदोलन की तैयारी में जुटे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, लगातार युवाओं और लोगों के बीच पहुंचे रहे हैं किरोड़ी मीणा, राज्यसभा सांसद ने आज जयपुर के कई इलाकों में किया जनसंपर्क, जयपुर के गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, कुंडा, कूकस, और गुनावता में किया जनसंपर्क, इस दौरा किरोड़ी मीणा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंदोलन में पहुंचने का किया आह्वान, अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आंदोलन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘राज्य के बेरोजगारों की पीड़ा है मेरी अपनी पीड़ा, कोविड के दौरान भी विश्वविद्यालयों द्वारा मनमानी फ़ीस वसूलना, बेरोज़गारी भत्ता, प्रदेश की भर्तियों में बाहरी अभ्यर्थियों का कोटा 5% करने, लचर क़ानून व्यवस्था, TSP क्षेत्र की मांगों सहित विभिन्न मांगों को लेकर किया जाएगा 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव’
RELATED ARTICLES