सोलंकी ने उठाए डोटासरा और मेघवाल पर उठाए सवाल, कहा- पार्टी तय करे जिम्मेदारी, सब पर हो कार्रवाई: जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में बगावत का मामला, आरोपों में घिरे विधायक वेद सोलंकी का बयान- मतदान से 1 दिन पहले उन्होंने प्रभारी गोविंद राम मेघवाल और खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दे दी थी पूरी जानकारी, उनका ब्लॉक अध्यक्ष गंगा राम मीणा भाग गया कांग्रेस के कैंडिडेट लेकर, उसे धमकाइये’, सोलंकी ने बताया की इसके साथ ही उन्होंने गंगा राम मीणा का मोबाइल नंबर भी भेजा था गोविंद मेघवाल को, अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर वेद सोलंकी ने कहा- ‘इस मामले में चाहे गलती मेरी हो या किसी और की, जिसने भी की है गलती उस पर होनी चाहिए कार्रवाई’, साथ ही सोलंकी ने 2020 में सीकर जिला परिषद के चुनाव का उठा दिया मुद्दा, सोलंकी ने कहा- ‘साल 2020 में हुए जिला परिषद चुनाव में डोटासरा के सीकर जिले में भी हुई थी क्रॉस वोटिंग, सीकर जिला परिषद चुनाव में 18 सदस्य होने के बावजूद जिला परिषद में मिले थे 5 वोट कम, इस चुनाव में भी हर जगह कम हुए हैं वोट, फिर चाहे भरतपुर हो, सीकर हो या फिर जैसलमेर, जहां भी हुई क्रॉस वोटिंग, हर जगह पार्टी तय करे जिम्मेदारी, सब पर होनी चाहिए कार्रवाई, न कि अकेले मेरे ऊपर उठाई जाए उंगली’, बगावत हवा देने के आरोपों में घिरे हैं पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, पार्टी के जिम्मेदारों को पायलट खेमे के सोलंकी पर शक, सोलंकी के समर्थकों को ही बताया जा रहा दगाबाज, सोलंकी पर गाज गिराने की तैयारी में विरोधी खेमा, हालांकि अभी पर्यवेक्षक मुमताज मसीह और प्रभारी गोविंद मेघवाल ने नहीं सौंपी है अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को
RELATED ARTICLES