‘राठौड़ और सोलंकी में हुई 15 करोड़ की डील’- गंगाराम मीणा व प्रकाश बैरवा ने लगाए सोलंकी पर गंभीर आरोप: बगावत को हवा देने के आरोपों में घिरे वेद प्रकाश सोलंकी पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीणा का बड़ा आरोप- ‘विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भाजपा के साथ मिलकर किया षड़यंत्र, राजेन्द्र राठौड़ और सोलंकी में हुई 15 करोड़ की डील’, वहीं चाकसू से पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा का भी बड़ा आरोप- ‘बागी रमा देवी और जैकी टाटीवाल हैं सोलंकी के समर्थक, मेहनत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिताया उनके साथ दोनों ने किया दगा, रमा देवी और जैकी टाटीवाल ने की कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी’, बैरवा ने सोलंकी पर लगाया गंभीर आरोप- ‘मतदान के तुरंत बाद सोलंकी इनको लेकर अलवर के सरिस्का ले गया, वहां इनको एक होटल में रुकवाया गया, खुद सोलंकी इनको लेकर गया लेकर’, बैरवा ने कहा- ‘मैंने मांगा था मेरे बेटे के लिए टिकट लेकिन सोलंकी ने कटवाया टिकट, सोलंकी ने सभी टिकट बीजेपी समर्थकों को दिलवा दिए’, जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर सोलंकी समर्थक रमा देवी शामिल हुईं थी भाजपा में, एक अन्य सोलंकी समर्थक ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के समर्थन में डाला था वोट, बहुमत के बावजूद कांग्रेस नहीं जिता पाई थी अपना जिला प्रमुख
RELATED ARTICLES