पंचायत समिति टिकट के लिए सोलंकी ने मांगे 5 लाख, ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भी लेते हैं पैसा- अनीता गुर्जर: जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस की बगावत का मामला, आरोपों में घिरते दिख रहे विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, जयपुर ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष कविता गुर्जर ने लगाया संगीन आरोप- ‘पंचायत समिति के टिकट के लिए सोलंकी ने मुझ से मांगे 5 लाख, पैसे नहीं देने सोलंकी ने काटा मेरा टिकट’, कविता गुर्जर का आरोप- ‘कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ दगा कर सोलंकी ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को दिलवाया टिकट, चाकसू-कोटखावदा, माधोराजपुरा में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं को दिया गया टिकट, फिर कांग्रेस को तो मिलना ही था धोखा, कांग्रेस के टिकट पर जीतकर बीजेपी में चले गए, सोलंकी ने नहीं सुनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की’, कविता गुर्जर ने सोलंकी पर लगाए गंभीर आरोप- ‘अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर के लिए पैसे लेते हैं सोलंकी, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की करते हैं उपेक्षा, चाकसू में अधिकारियों से पैसा लेकर दी जाती है पोस्टिंग’, कविता गुर्जर ने कांग्रेस आलाकमान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से की मांग, सोलंकी के कहने पर नहीं की जाए पोस्टिंग और ट्रांसफर
RELATED ARTICLES