बढ़ते कोरोना को लेकर गहलोत सरकार चिंतित, वीकेंड कर्फ्यू-सख्त पाबंदियों के साथ ऐसी होगी गाइडलाइन: कोरोना को लेकर चिंतित गहलोत सरकार, गहलोत कैबिनेट की बैठक में नई गाइडलाइन जारी किए जाने का हुआ फैसला, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- ‘बढ़ाएंगे पाबंदिया, लेकिन नहीं लगा रहे हैं लॉक डाउन’, कुछ ही देर में गृह विभाग जारी करेगा नई गाइडलाइन्स, बताया जा रहा है कि ये हो सकती है पाबंदियां- प्रदेश के कुछ जिलों में लगाया जा सकता है वीकेंड कर्फ्यू, जयपुर और जोधपुर में वीकेंड कर्फ्यू लगाए जाने की चर्चा, मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल होंगे बंद, रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे, बाजार रात 7 बजे होंगे बंद, बढ़ाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू का समय, सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे,धार्मिक स्थल किए जा सकते हैं बंद, शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की होगी अनुमति, सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की होगी अनुमति, इसके लिए भी जिला प्रशासन से लेनी होगी अनुमति, ऐसे में सभी को गृह विभाग की गाइडलाइन्स का इंतजार