प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कैप्टन ने मांगा सीएम चन्नी और गृहमंत्री का इस्तीफा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासी बयानबाजी हुई शुरू, बीजेपी के दिग्गज नेता कांग्रेस और चन्नी सरकार पर हुए हमलावर, अब पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पुरे मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का मांगा इस्तीफा, कैप्टन ने ट्वीट कर कहा- ‘पंजाब में कानून-व्यवस्था हो चुकी है पूरी तरह फेल, जब आप देश के प्रधानमंत्री को सुगम मार्ग नहीं कर सकते हैं प्रदान, वह भी पाकिस्तान की सीमा से सिर्फ 10 किमी दूर, पंजाब के मुख्यमंत्री और पंजाब के गृहमंत्री को पद पर बने रहने का नहीं है कोई अधिकार, आपको पद छोड़ देना चाहिए!