गहलोत सरकार का तबादला’वार’, 29 IAS और 16 IPS के बाद अब 4 IAS अधिकारियों के और किए तबादले: गहलोत सरकार का तबादलों का सोमवार, कार्मिक विभाग ने अधिकारियों की तीसरी तबादला लिस्ट की जारी, तीसरी सूची के अनुसार 4 IAS अफसरों का किया गया तबादला, जिसके तहत राजेंद्र किशन को विशिष्ठ शासन सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग, ओमप्रकाश बुनकर को लगाया जिला कलेक्टर कोटा, नलिनी कठोतिया को प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण, हरि मोहन मीणा को निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, इससे पहले कार्मिक विभाग ने आज ही पहले 29 IAS और उसके बाद 16 IPS अधिकारीयों की तबादला सूची की थी जारी, जबकि अभी हाल ही में 2 दिन पहले उदयपुर हत्याकांड के बाद गहलोत सरकार ने जारी की थी 32 IPS अधिकारीयों की सूची, तभी से अन्य IAS IPS अधिकारीयों के तबादलों की जताई जा रही थी आशंका, अब RAS और RPS के तबादलों सूचियों को लेकर भी लगाए जा रहे हैं कयास

गहलोत सरकार का तबादला'वार'
गहलोत सरकार का तबादला'वार'

Leave a Reply