हिम्मत है तो मध्यवर्ती चुनाव में आओ और लड़ो- उद्धव ठाकरे की शिंदे और बीजेपी को खुली चुनौती: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, बगावत के बाद सत्ता गवां चुके उद्धव ठाकरे ने आज पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर बरसे, ठाकरे ने कहा- ‘हिम्मत है तो मध्यवर्ती चुनाव में आओ और लड़ो, ऐसे खेल को खेलने की बजाय चलो जनता के दरबार में चलते हैं, हम गलत हुए तो लोग हमें घर पर ही बिठा देंगे, अगर आप गलत हो तो लोग आपको घर पर बिठा देंगे, अभी जो हो रहा है वह इस तथ्य पर आधारित है कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के संविधान को तोड़ने की कर रहे हैं कोशिश, देश की आजादी के अमृत जयंती वर्ष में महाराष्ट्र में जो शुरू हुआ है, उसके बारे में सभी सच बोलें, विधानसभा का मनमाना आचरण संविधान का है अपमान,’ पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए बोले ठाकरे- ‘लड़ना है तो मेरे साथ रहिए, शिवसेना को खत्म करने का किया गया है प्रयास’, बता दें आज ही NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होने का किया था बड़ा दावा

ठाकरे के निशाने पर बीजेपी और शिंदे
ठाकरे के निशाने पर बीजेपी और शिंदे
Google search engine