मंत्रीयों और विभागों के कामों की समीक्षा के लिए जारी दो दिवसीय चिंतन शिविर के बीच गहलोत सरकार ने की एक और प्रशासनिक सर्जरी, ओटीएस में जारी पहले दिन के चिंतन शिविर के समाप्त होने से पहले गहलोत सरकार ने 40 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले, सरकार की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, कार्मिक विभाग की सूची के अनुसार रेखा सामरिया को अति. आयुक्त एवं शासन उप सचिव (द्वितीय) पंचायतीराज विभाग जयपुर, अशोक कुमार मीणा को अति. निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर, सत्यनारायण आमेटा को जिला रसद अधिकारी बारां, प्रभातीलाल जाट को अति. आयुक्त (तृतीय) टीएडी, (माडा) जयपुर, कपूर शंकर मान को उपायुक्त सीएडी आईजीएनपी, बीकानेर, हाल ही में इससे पहले 8 आईएएस अफसरों को गहलोत सरकार ने पदोन्नति का दिया था तोहफा, तो वहीं उससे पहले आरएएस अफसरों को किया था इधर से उधर