img 20230116 wa0243
img 20230116 wa0243

हाल ही में बीते शुक्रवार को पेपरलीक कांड में बड़े खुलासे करते हुए दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने 19 जनवरी को सीएम आवास के घेराव की दी थी चेतावनी, वहीं अब सांसद मीणा ने सीएम आवास के घेराव को किया स्थगित, और 24 जनवरी को दौसा से हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ राजस्थान विधानसभा के घेराव का किया ऐलान, इसके लिए सांसद मीणा ने प्रदेश के बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या मव घेराव में शामिल होने का किया आव्हान, ट्वीट करते हुए डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा- ’19 जनवरी 2023 को होने वाली #बेरोजगारआक्रोशयात्रा को स्थगित कर अब 24 जनवरी 2023 को दौसा से कुच कर जयपुर में किया जाएगा विधानसभा का घेराव, क्योंकि 23 जनवरी से शुरू हो रहा है विधानसभा का बजट सत्र, ऐसे में जहां भाजपा के विधायक विधानसभा के अंदर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की उठाएंगे मांग, तो वहीं हम चारों दिशाओं से बेरोजगार छात्रों के साथ विधानसभा का करेंगे घेराव, REET, Jen, SI, RAS, वरिष्ठ अध्यापक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के हुए पेपर लीक मामलों की हो CBI जांच, वहीं CHA अभ्यर्थियों को मिले रोजगार, आदि सभी मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं के साथ विधानसभा का करेंगे घेराव, अतः आप सभी बेरोजगार युवा अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नकारा, निकम्मी, गूंगी, बहरी सरकार को जगाने में करें सहयोग’

Leave a Reply