Arun Chaturvedi on gehlot
Arun Chaturvedi on gehlot

जयपुर बम ब्लास्ट केस के फैसले पर भाजपा नेता हुए मुखर, जयपुर ब्लास्ट केस में हाइकोर्ट द्वारा जारी दोषियों को बरी करने के फैसले पर भाजपा नेता लगातार साध रहे गहलोत सरकार पर निशाना, प्रदेश भाजपा के नेता अब गहलोत सरकार के खिलाफ 12 अप्रेल को राजधानी के रामलीला मैदान से विशाल कैंडल मार्च निकालकर कराएंगे अपना विरोध दर्ज, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इस पूरे मामले पर गहलोत सरकार को जमकर घेरते हुए कहा- हाइकोर्ट ने पुख्ता सबूतों के अभाव के कारण जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को किया बरी, गहलोत सरकार है इस मामले में असंवेदनशील, ब्लास्ट के समय प्रदेश में थी कांग्रेस की सरकार, उस समय देश में ऐसे 5 ब्लास्ट हुए थे, जिसमें से जयपुर के केस को छोड़कर 4 मामलों को एनआईए को दिया गया, इस मामले में गहलोत सरकार द्वारा की गई लचर पैरवी, आज फैसला आए हुए हो गए है 12 दिन, आज तक इसकी आगे की पैरवी के लिए कोई रूपरेखा गहलोत सरकार ने नहीं कि है तैयार, जयपुर ब्लास्ट के सभी मृतकों व घायलों से मिल रहे है हम लोग, इसी कड़ी में कल प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर ब्लास्ट के मृतक के परिवार से की थी मुलाकात, आगामी 12 अप्रेल को जयपुर के रामलीला मैदान से निकाला जाएगा कैंडिल मार्च, जिसमें ब्लास्ट में मृतक व घायलों के परिवार जन व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता होंगे शामिल

Leave a Reply